शेयर बाजार: हफ्ते की शुरुआत रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Spread the love

मुंबई। घरेलू सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.15 अंक उछलकर 74,141.31 अंक पर जा पहुंचा। एनएसई निफ्टी 94.2 अंक चढ़कर 22,514.15 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध आईसीआईसीआई बैंक में शेयर में करीब दो प्रतिशत की तेजी पाई गई। इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयरों को भी फायदा हुआ। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में रहे। 

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में देखने को मिले। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हो गएँ थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थी। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,408.88 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.