Stock Market Opening: हरे निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 73,100 के पार, निफ्टी 2000 से अधिक

Spread the love

भारतीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार 18 अप्रैल की शुरुआत हरे निशान पर हुई है। इस दिन भारत के साथ शेयर बाजार खुला है। नहीं इससे पहले बुधवार को रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद था। उस दौरान कोई ट्रेडिंग नहीं की गई थी। वहीं रामनवमी के एक दिन के अवकाश के बाद गुरुवार को बाजार फिर से ओपन हुआ है जिसमें तेजी नजर आ रही है।

एशियाई बाजारों में तेजी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में तेजी देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 310.82 अंक चढ़कर 73,254.50 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 122.75 अंक बढ़कर 22,270.65 अंक पर आ गया। बीएसई में पिछले 3 दिन में 2,094.47 अंक या 2.79 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को सबसे अधिक फायदा हुआ है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, नेस्ले, टेक महिंद्रा, टाइटन कंपनी और आईटीसी के शेयर को नुकसान हो गया। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में नजर आएं। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.29 प्रतिशत चढ़कर 87.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,468.09 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.