शेयर बाजार की हुई फ्लैट ओपनिंग

Spread the love

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले और आईटीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहें। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में गिरावट आई

भारतीय शेयर बाजार बुधवार 22 नवंबर को सपाट कारोबार कर रहा है। राहत रही के बाजार खुलते ही मार्केट हरे निशान पर कारोबार करने लगा। हरे निशान को देखकर निवेशकों को राहत मिली है। शुरुआत में निफ्टी भी 43 अंकों की गिरावट के साथ काम कर रहा था। घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी। 

हालांकि, विदेशी  बाजार में इन दिनों मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 74.43 अंक चढ़कर 66,005.20 पर पहुंच गया। निफ्टी 26.15 अंक बढ़कर 19,809.55 पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले और आईटीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहें।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 455.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

वहीं प्री ओपन ट्रेड की बात करें तो स्टॉक मार्केट प्री ओपनिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 129.53 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स 65801 के स्तर पर रहा। एनएसई निफ्टी भी 7.35 अंक की गिरावट के साथ 19776 के स्तर पर कारोबार करता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.