सोनभद्र । राज्य पेयजल एवं स्वच्छता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के आदेश अनुसार सोमवार को पेयजल सप्ताह के रूप में सदर विकासखंड रावटसगंज के ग्राम पंचायत बैठौली में पेयजल सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम वासियों को पूर्ण रूप से जल जांच कर पानी के गुणवत्ता वह उनसे होने वाले बीमारियों के बारे में साथी पाइप लाइन योजना से जो पानी पीने के लिए घर-घर जा रहा है इसका दुरुपयोग न करने के लिए अपील की।
बताया कि प्रत्येक राजस्व गांव में पांच पांच महिलाएं हैं जिनको फील्ड टेस्टिंग किट दी गई है वह लोग अपनी जांच कर सैंपल को पोर्टल पर अपलोड कर दें ताकि जो सरकार द्वारा मानदेय है वह उनके खाते में भेजा जा सके साथी इन्फोटेक सॉल्यूशन की सराहना की की बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं आप लोग इसी तरह अन्य गांव में भी कार्य को करते रहिए।
इस मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता विवेक कुमार, अरुण कुमार जूनियर अभियंता, जनार्दन प्रसाद, यूनिसेफ प्रतिनिधि विष्णु मौर्य, सोनू सैनी ,पीएमसी से हिमांशु , सुभाष, आशुतोष शुक्ला, इन्फोटेक सॉल्यूशन नोएडा के सहायक परियोजना सामान्य अतुल सिंह , सीता सिंह, नेहा पटेल ,प्रदीप, ऋषि श्रीवास्तव, सुधीर सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।