सोनभद्र, सिंगरौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहान के मार्गदर्शन में शनिवार को घरौली कला स्थित शासकीय आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र के 60 जरूरतमंद बच्चों को पहनने के लिए वस्त्र भेंट किए । इस दौरान बच्चों को टी-शर्ट एवं शर्ट के साथ बिस्कुट, चोकलेट, लड्डू एवं अन्य पोषक आहार भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर सृष्टि महिला समिति की सदस्याएं श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती संगीता मेहता, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती सुनीता द्विवेदी एवं श्रीमती सुष्मा उपस्थित रहीं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
ग़ौरतलब है कि सृष्टि महिला समिति के द्वारा पूर्व में भी बाल-पोषण, शिक्षा, कौशल विकास तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये गए हैं।