सोनभद्र/सिंगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10दिसंबर को निगाही कॉलोनी के अंबेडकर भवन में 35 संविदा सफाई कर्मियों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल का वितरण किया I इसके साथ ही समिति ने उपहार स्वरूप मिठाई के पैकेट्स भी दिए ।
इस अवसर पर सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहान ने उपस्थित महिलाओं को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी I कार्यक्रम के दौरान सृष्टि महिला समिति सदस्याएं श्रीमती संगीता मेहता, श्रीमती पिंकी पासवान, श्रीमती रीता सिंह, श्रीमती स्वप्निल श्रीवास्तव, श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव एवं श्रीमती सुषमा सिंह उपस्थित रहीं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।