श्री सुन्दरकाण्ड रामायणपाठ की द्वितीय वर्षगांठ धूम धाम के साथ मनाई गई

Spread the love

 चहनिया , चंदौली । क्षेत्र के ग्राम सभा  रामगढ़ स्थित वैष्णव रामशाला के पावन प्रांगण में श्री सुंदर कांड रामायण पाठ का संगीतमय आयोजन के साथ ही भजन कीर्तन रात्रि तक  किया गया । जिसमे सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया ।

  बताया जाता है कि रामगढ़ गांव स्थित श्री ठाकुर जी महावीर जी सेवा समिति वैष्णो राम शाला न्यास रामगढ़ द्वारा क्षेत्रीय जनता एवं भक्तो के सहयोग से विगत दिन पूर्वान्ह 11 बजे से मन्दिर परिसर में  विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा विधि विधान पूर्वक  हवन पूजन के साथ   कार्यक्रम  का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात भक्तो द्वारा  हरिकिर्तन , भजन , के उपरांत संगीतमय रामचरित मानस पाठ हुआ जिसमे सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा आरती में शामिल होने के बाद समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया ।

इस अवसर पर  डॉ संजय त्रिपाठी , प्रभु नारायण  पांडेय, राजेश सिंह , नरेंद्र सिंह, राधे श्याम पांडेय , शोभनाथ पांडेय , सुधींद्र पांडेय वरिष्ठ पत्रकार , राजेश मौर्य , त्रिभुवन सिंह , अवधेश , किशन , मुन्ना पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.