M GANDHI
आसनसोल।प्रत्येक वर्ष ईसीएल के केंदा क्षेत्र में पांडवेश्वर, जमुरिया और अंडाल के आस-पास के क्षेत्रों के विद्यालय जो कि शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों को पढ़ाने में शामिल हैं, के दिव्यांग बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी केंदा क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिधान चंद्र प्रतीबंधी कर्मकेंद्र, ख़ान्दरा विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया।
विभिन्न विद्यालयों के 150 दिव्यांग बच्चों ने 26 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगियों को पुरुस्कार वितरण किए गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, ईसीएल के विभागाध्यक्ष(कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) मंज़ूर आलम के साथ इस अवसर पर आनंद मोहन महाप्रबंधक सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र, अनिल कुमार सिन्हा महाप्रबंधक कुनुस्तुरिया क्षेत्र, केंदा क्षेत्र के समस्त विभागीय प्रधान व अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप प्रधान छोरा, गुरु भी पुरुस्कार वितरण समारोह में उपस्थित थे।
कार्यक्रम विनय सहगल महाप्रबंधक केंदा क्षेत्र और श्री अग्निमय दासगुप्ता क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक केंदा क्षेत्र, की देखरेख और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।