गाँवों में विलुप्त हो रखी खेलों की परम्परा को अमाॅव में आज भी लोग रखे हैं कायम
शहाबगंज । क्षेत्र के अमांव गांव में नाग पंचमी के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्मनाशा नदी के तट पर बाबा मुरलीधर खेल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान यदुनाथ सिंह चौहान ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ कराया। दौड़ प्रतियोगिता , लम्बी कूद, कबड्डी, रस्साकशी का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में हिमांशु प्रथम स्थान व द्वितीय अमन चौहान , 200 मीटर में ज़ाकिर हुसैन प्रथम व अनिल द्वितीय ,400मीटर में हिमांशु चौहान प्रथम व द्वितीय साहिद रहे।लम्बी कूद में रवि कुमार प्रथम व गोलू द्वितीय स्थान पर रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया।
वहीं यदुनाथ सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं खेल-खेलने से जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, वहीं खिलाड़ी देश व प्रदेश में भी खेलने के लिए जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों में भी लगना चाहिए। एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता है, वहीं अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है। इस दौरान मिथिलेश कुमार,अभिषेक कुमार, अरविंद चौहान, अनुराग शर्मा, धर्मराज चौहान, श्यामलाल ,धीरज यादव, बजरंगी चौहान, शिबू ,अजीत गुप्ता रहे।कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह ,रेफरी का कार्य सुनील सिंह चौहान व जमालु ने किया।