मदापुर डकही न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ उच्च प्राथमिक विद्यालय धुरिया में न्याय पंचायत मदापुर डकही के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयो की न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह किसान ने  मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप  प्रज्ज्वलित कर के किया ।

अलग-अलग विद्यालयों से आए हुए खिलाड़ियों  बालक और बालिकाओं ने लंबी कुद, दौड़, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, व गोला फेंक   प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया, प्राथमिक वर्ग बालिका दौड़ में 50 मीटर में प्रथम सहिना ,100 मीटर में प्रथम चांदनी ,200 मीटर में प्रथम रानी ,400 मीटर दौड़ में चांदनी प्रथम स्थान ,जबकि लंबी कूद में प्रथम स्थान रानी का रहा, वहीं बालक वर्ग में 50 मीटर में रानू प्रथम स्थान, 100 मीटर में विक्की प्रथम स्थान, 200 मी में राकेश यादव प्रथम स्थान, 400 मीटर में ओमकार प्रथम स्थान, और लंबी कूद में आकाश यादव प्रथम स्थान रहा,

  उच्च प्राथमिक वर्ग  बालक में 100 मी लंबी दौड़ में रवि प्रकाश प्रथम स्थान, 200 मी सागर प्रथम स्थान, 400 मी सागर प्रथम स्थान, 600 मीटर में रवि यादव प्रथम स्थान,  लंबी कूद में रवि यादव प्रथम स्थान, ऊंची कूद में रोहित यादव प्रथम स्थान, गोला फेक में रोहित प्रथम स्थान, और डिस्कश थ्रो मे हिमांशु ने प्रथम  स्थान पर रहे व दूसरी तरफ उच्च प्राथमिक वर्ग बालिकाओं में आंचल 100मी दौड़ मे प्रथम स्थान, रानी 200 मीटर में प्रथम , नेहा 400 मीटर में प्रथम, आंचल 600 मीटर में प्रथम ,और लंबी कूद में बालिकाओं मे रोशनी ने प्रथम स्थान हासिल किया ।

 जबकि संध्या ऊंची कूद में प्रथम , गरिमा गोला फेक में प्रथम, और पुनः गरिमा ने डिस्कस थ्रो में भी प्रथम स्थान हासिल किया।  इस पूरे खेल में  प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया और उनका हौसला बढ़ाते हुए आगे भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर  नोडल संकुल शिक्षक प्रभाकर सिंह, हेमंत सिंह, काशीनाथ, धर्मेंद्र सिंह नेहा सिंह,पूनम राव, विक्रम सिंह ,सूर्यभान सिंह, दिनेश सिंह निकेता, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन बृजेश भूषण सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.