राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के श्रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु भाषण, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिताओ का आयोजन 

Spread the love

ओबरा सोनभद्र। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि आज के परिवेश में सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम के बारे में जागरूक रहना कितना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ. महीप कुमार ने किया। भाषण, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिताओ के लिए वनस्पति विज्ञान विभाग की अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वैशाली शुक्ला एवं जन्तु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तुहार मुखर्जी ने निर्णायक की भूमिका निभाए।

भाषण प्रतियोगिता में प्रिया पांडेय ने प्रथम, तराना परवीन ने द्वितीय एवं आर्यन केशरवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में सानिया फैय्याज ने प्रथम, आर्यन केशरवानी ने द्वितीय एवं मोनिका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिया पांडेय, द्वितीय स्थान पर श्वेता पांडेय एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से पिंकी यादव, काजल यादव, आमना खातून, सैजल यादव एवं काजल कुमारी रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारीगण के साथ साथ अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.