विश्व जल दिवस के उपलक्ष में  छः विद्यालयों में  भाषण एवं क़्विज प्रतियोगिता

Spread the love

बेगुसराय। विश्व जल दिवस 2023 के उपलक्ष्य में एनटीपीसी बरौनी ने अपने सामुदायिक विकास गतिविधि योजना के अंतर्गत, सामुदायिक सहभागिता सुनिस्चित करने हेतु 22. से 23.मार्च के बीच, परियोजना से समीपवर्ती, छः सरकारी विद्यालयों में जल संरक्षण पर क्विज और भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया | एनटीपीसी बरौनी के इस पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों के बीच जल संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा लाने के लिए कराया गया था। एनटीपीसी का दृढ़ विश्वास है कि स्कूली बच्चे किसी भी नवाचारी विचार को समाज तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है और इसी विचार के दृष्टिगत विद्यालयों रा० कृ० बी एस एस उ० वि०, राजवाड़ा , राजकीयकृत कान्ति पार्वती कन्या उच्च विद्यालय, महना ,राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बिहट, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय,विष्णुपुरचाँद, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी एवं रा० कृ० मध्य विद्यालय जगतपुरा में ये प्रतियोगिताये आयोजित की गयीं | 

प्रतिभागी बच्चों ने बढ़ चढ़कर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और ‘जल संरक्षण में हमारा प्रयास’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये| कार्यक्रम में मौजूद न सिर्फ छात्र-छात्राओं बल्कि सभी शिक्षकगणों ने भी भरपूर सायोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.