धनबाद। बीसीसीएल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 26.01.2023 को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम,जियलगोरा, लोदना क्षेत्र, में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह के शुभारंभ के अवसर पर सर्वप्रथम अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर राष्ट्र नायकों को नमन किया और सीआईएसएफ तथा बीसीसीएल सुरक्षा दस्ता की संयुक्त परेड की सलाम ली। इस दौरान केन्द्रीय सुरक्षा बल के डी0आई0जी0 विनय काजला भी उनके साथ रहे। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रों ने भी परेड में भाग लिया । परेड की सलामी के बाद श्री दत्ता ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीसीसीएल परिवार एवं धनबाद वासियों के नाम अपना संदेश देते जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारे पास न कोयले की कमी है और न संसाधनों का अभाव है। इस वर्ष बीसीसीएल की वित्तीय स्थिति और सुदृढ़ होगी। कंपनी का संचित घाटा समाप्त हो जाएगा। बीसीसीएल राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं की पूर्ति के साथ-साथ शिक्षा, कौशल विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य, कल्याण आदि के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देते हुए लगातार काम कर रहा है। बीसीसीएल की तरक्की में योगदान देने के लिए उन्होंने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ ही विभिन्न श्रमिक संगठनों, सुरक्षा बल के जवानों, ठेका श्रमिकों, स्थानीय निवासियों, जिला प्रशासन, राज्य सरकार, केन्द्र सरकार तथा अन्य सभी हितधारकों के निरंतर सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया।
इसके पहले प्रातः 8:30 बजे कोयला भवन मुख्यालय में निदेशक (कार्मिक) कृष्ण रमैय्या राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया। इस अवसर पर बीसीसीएल के अन्य सभी निदेशकों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में अधिकारी/कर्मचारी एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सदस्य उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जियलगोरा स्टेडियम में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैय्या, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज के अलावा सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं कोयला भवन मुख्यालय के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। समारोह में बीसीसीएल केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य आर. तिवारी, रामधारी सिंह, सुरक्षा समिति के सदस्य आर. के. तिवारी, उमेश सिहं, कल्याण बोर्ड के सदस्य अशोक कुमार साव के साथ ही विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के रूप में संजीत सिंह, गोपाल मिश्र, रमेश कुमार विश्वकर्मा, मुरारी तांती, सीएमओई के अध्यक्ष ए. के. सिंह, प्रेस प्रतिनिधियों, बीसीसीएल दीक्षा महिला मण्डल के सदस्यों के साथ ही मुख्यालय व क्षेत्रों के विभागाध्यक्ष/महाप्रबंधक एवं कर्मचारियों भी मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वार मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वार सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन, माइंस रेसक्यू स्टेशन, धनसार एवं अंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स, जगजीवन नगर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता इन प्रस्तुतियों से काफी प्रभावित हुए और पुरस्कार स्वरूप सभी प्रतिभागी समूह को दस-दस हजार रुपये बतौर पुरस्कार की राशि देने की घोषणा की । इस पुरस्कार को बीसीसीएल की महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती मिली दत्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्बिता रमैय्या एवं श्रीमती नमिता सहाय के साथ ही श्रीमती सुमन काजला द्वारा प्रदान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पीआरओ उदयवीर सिंह ने किया और अंत में महाप्रबंधक, लोदना श्री बी. के. सिन्हा ने सभी के प्रति औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया।
गणतंत्र दिवस समारोह का संयोजन बीसीसीएल कल्याण विभाग द्वारा लोदना क्षेत्र की मेजबानी में किया गया था। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीसीसीएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।