अनपरा (सोनभद्र)/ हिंडालको रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव व मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह के दिशा निर्देशन में द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम गरबंधा में तकनीकी शिक्षा एवं डिप्लोमा की तैयारी हेतु विशेष कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गय।
सर्व प्रथम रेनूसागर पावर डिवीजन के अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर उपस्थित इलेक्ट्रिक विभाग के प्रमुख सुदिप्ता नायक ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्ण निष्ठा व लगन से किया गया कोई भी कार्य सदैव सफलता की ओर ले जाता है, इससे अवश्य ही सफलता मिलती है यह विशेष कोचिंग एक नई पहल है जिसके माध्यम से आप अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर सकते हैं ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी अनिल झा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें तकनीकी शिक्षा के साथ डिप्लोमा की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराना और उन्हें एक नई दिशा की ओर अग्रसर करना इनका प्रमुख उद्देश्य है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस केंद्र का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्रधान मुन्ना जायसवाल व रामसिंह ने हिंडालको रेनूसागर की इस पहल को नेक कार्य बताते हुए इसकी सराहना की पूर्व प्रधान राम सिंह ने कहा कि यह कोचिंग सेंटर जहां एक ओर सभी बच्चों को पढ़ने में सहयोग करेगा वहीं दूसरी ओर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए मददगार सिद्ध होगा इस अवसर पर उपस्थित रेनूसागर के इ आर विभाग के प्रमुख परेश ढोले ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ उपस्थित आदित्य बिरला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आरसी पांडे ने विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सच्चे परिश्रम से ही मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है, उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय द्वारा भी सहयोग किया जाएग। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी गण कोचिंग सेंटर के प्रशिक्षक आनंद मिश्रा व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।