विशेष अभियान 4.0 : कबाड़ से कंचन स्कीम द्वारा सीसीएल का सौंदर्यीकरण

Spread the love

रांची। विशेष अभियान 4.0 के तहत एक नयी पहल में, बहुत दिनो से उपयोग में नहीं होने वाले एंबेसडर कार को कला के माध्यम से एक जीवंत टुकड़े में बदल गया। इस अभिनव पहल, “कबाड़ से कंचन” स्कीम के तहत किया गया हैं, का उद्देश्य सौंदर्य अपील और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देना है। इस कलात्मक वाहन का उद्घाटन सीएमडी सीसीएल एन.के. सिंह, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक (तकनीकी/संचालन) हरीश दुहान एवं सीवीओ पंकज कुमारद्वारा किया गया। अप्रयुक्त एम्बेसडर कार का सौंदर्यीकरण परिसर के समग्र माहौल को बढ़ाने और सभी आगंतुकों के लिए स्वागत योग्य वातावरण प्रदान करने की संगठन की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

गौरतलब हो कि विशेष अभियान 4.0 02 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2024 तक पूरे देश में स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यों में लंबित मामलों को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए सबसे बड़े अभियानों में से एक हैं। जिसके तहत सीसीएल के सभी कमान क्षेत्रों में स्वच्छता से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाकर विभिन्न कार्यस्थलों को चिन्हित कर स्वच्छ बनाया जा रहा हैं । इसका लक्ष्य एक स्वच्छ, कार्यात्मक और कुशल नागरिक केंद्रित कार्यालय स्थानों के निर्माण को सक्षम करना, जहाँ नागरिक सरकार के साथ सहज रूप से बातचीत कर सके हैं। विशेष अभियानों के दीर्घकालिक परिणामों में नागरिकों का डिजिटल सशक्तिकरण और संस्थानों का डिजिटल परिवर्तन शामिल है। यह नवीन पहल सीसीएल के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया है जिसको को सभी लोगो ने खूब सराहा और जनसम्पर्क  विभागाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा की आगे भी सीसीएल परिसर की सुंदरता के लिए हमारा विभाग नयी पहल करता रहेगा। इस मौके पर मुख्यालय के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्षगण और बड़ी संख्या में अघिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.