उत्तर रेलवे द्वारा दिवाली और छठ पूजा पर किए गए विशेष इंतज़ाम

Spread the love

दिल्ली डिवीजन द्वारा नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली जंक्शन और हजरत निजामुद्दीन

जैसे बड़े स्टेशनों पर लगाए गए पंडाल

पंडालों में किया गया रोशनी, पेडस्टल पंखे, पीने का पानी, शौचालय, टिकट और पूछताछ काउंटर आदि सुविधाओं का प्रावधान

नई दिल्ली/ रेल से यात्रा करने वाले लोगों को त्योहारों के अवसर पर उनके अपनों से मिलाने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई थी । दीपावली व  छठ पूजा के त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा 7,663 विशेष गाड़ियाँ चलाई, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं। उत्तर रेलवे ने इस वर्ष दिवाली और छठ पूजा त्योहार की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए असाधारण काम किया है।

उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन द्वारा नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली जंक्शन और हजरत निजामुद्दीन कुछ ऐसे स्टेशन हैं, जहां मण्डल द्वारा विशेष अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी। यात्रियों के लिए अतिरिक्त अस्थायी पंडाल लगाए गए, इन पंडालों में रात में उचित रोशनी, पेडस्टल पंखे, पीने का पानी, शौचालय, टिकट और पूछताछ काउंटर आदि सहित सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई। स्टेशनों के मौजूदा बुनियादी ढाँचे, जिसमें सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, पंखे, एसी वेटिंग हॉल सहित प्रतीक्षालय आदि जैसी यात्री सुविधाओं, के सुचारू संचालन के लिए नियमित रूप से निगरानी की जा रही थी। पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनों को केवल पूर्व निर्धारित प्लेटफॉर्म पर ही खड़ा किया गया, साथ ही त्योहारों पर जाने वाले यात्रियों की आसान आवाजाही के लिए पूर्व निर्धारित प्रवेश द्वार बनाए गए। 

उत्तर रेलवे द्वारा अतिरिक्त त्यौहार विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की गई और कभी-कभी स्टेशन पर मौजूद भीड़ और अतिरिक्त रेक/कोच की उपलब्धता के आधार पर अघोषित अनिर्धारित रेलगाड़ियाँ चलाई गयी, ताकि यात्रियों की बढ़ती माँग को पूरा किया जा सके। स्थानीय स्टेशन स्तर पर वास्तविक समय के आधार पर किसी भी आकस्मिकता को तुरंत संबोधित करने के लिए इनमें से प्रमुख स्टेशनों पर मिनी-कंट्रोल रूम स्थापित किए गए। यात्रियों की ज़रूरतों और अतिरिक्त रेलगाड़ियों के भार को पूरा करने के लिए इन स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे कर्मचारियों की भी तैनाती की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.