लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व वादों का निपटारा करायें- अध्यक्ष

Spread the love

चन्दौली/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार प्रभारी जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के अध्यक्षता में जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में एक बैठक आहूत की गई जिसमें जिला मजिस्ट्रेट/ सदस्य की तरफ से अजय मिश्रा एसडीएम सदर पुलिस अधीक्षक/ सदस्य की ओर से श्री सुखराम भारती अपर पुलिस अधीक्षक, चंदौली पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंदौली संदीप कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम बाबू, अधीक्षक जिला कारागार वाराणसी / सदस्य की तरफ से वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी जेलर जिला कारागार वाराणसी उपस्थित रहे।

 उक्त बैठक में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर विचार विमर्श किया गया बैठक में ऐसे बंदी जो अपनी सजा की अवधि में से आधी सजा काट कर के जेल में है उनको छोड़े जाने पर विचार किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जो विचाराधीन अपना जुर्म स्वीकार करते हैं उनको लोक अदालत में शामिल कर उनके वादों का निस्तारण करें।

 बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08. 2022 के बारे में भी चर्चा की गई। उपस्थित अधिकारीगण से यह प्रत्याशा की गई कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का भी निस्तारण कराया जाय।

प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली संदीप कुमार के द्वारा जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में एक बैठक आहूत की गई जिसमें जनपद के समस्त एसडीएम व समस्त तहसीलदार उपस्थित थे पूर्णकालिक सचिव संदीप कुमार द्वारा आगामी होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08.2022 के बारे में बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में किस प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जाता है। सचिव महोदय ने आगे बताया कि आगामी होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08. 2022 के लिए प्राप्त बैनर पोस्टर तथा पंपलेट के माध्यम से सभी उपस्थित प्रतिनिधि को यह भी निर्देशित किए राजस्व के जो भी मामले हैं उनको अधिक से अधिक उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.