सपा समर्थक कर रहे डोर टू डोर जन सम्पर्क

Spread the love

चकिया , चंदौली ।  विधान सभा चुनाव नजदीक देख सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में जुट गई है। चकिया 383 सपा समर्थक आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए डोर टू डोर जन सम्पर्क कर रहे है। सोमवार  को पूर्व प्रधान संघ वनगांवा में मुबारकपुर, मूसाखाँड़, भलुईयादाई इत्यादि गावो में डोर टू डोर जनसंपर्क करते रहे व जितेंद्र कुमार के समर्थन में जन सम्पर्क कर रहे है। जन संपर्क के दौरान उपस्थित संतोष कुमार पूर्व प्रधान , अरुण कुमार अध्यक्ष प्रगति फाउंडेशन, श्याम विहारी, कमला, रामकेश पूर्व प्रधान, जगराम पूर्व प्रधान, गुप्तनाथ पूर्व प्रधान बुढ़वल, हरिगोविंद बोदलपुर, अंगद नेगी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.