फिर गायब हो गई एक बेगम, रोते बिलखते पति ने की है फरियाद
चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव का है मामला, 25 नवंबर को दवा लेने गई तो वापस नहीं लौटी
चंदौली / जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जैमोंहनी गांव की गुड्डी के बाद अब बरबसपुर गांव में 35 वर्षीय शहनाज खातून की गुमशुदगी ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। स्वयं सहायता समूह में सक्रिय और हमेशा खुशमिजाज रहने वाली शहनाज 25 नवंबर की शाम से लापता है। परेशान पति शहादत अली ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहनाज का पति शहादत अली, जो काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता है, ने थाना पुलिस को बताया कि 25 नवंबर को शहनाज ने फोन किया था। उन्होंने कहा, “हम दवा लेने तियरा जा रहे हैं, शाम तक लौट आऊंगी।” लेकिन रात 9 बजे जब बेटे ने फोन कर जब यह बताया कि अम्मी अब तक घर नहीं आईं, तो शहादत का दिल बैठ गया और बेचैन होकर उसने रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन शहनाज का कोई सुराग नहीं मिला।
बरबसपुर गांव के लोग अब तक इस रहस्य को समझने की कोशिश कर रहे हैं। शहनाज के कामकाज और उनके मिलनसार स्वभाव को देखते हुए इस गुमशुदगी ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। थाने में दर्ज तहरीर के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की ली गई है। महिला की लोकेशन पता करने के लिए “हम कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाल रहे हैं। हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने लाएंगे।”
*सवाल जो सबके जेहन में है*
क्या शहनाज खुद घर छोड़कर कहीं चली गईं? क्या यह मामला आपसी रंजिश या किसी साजिश का है? जिस दवा की बात उन्होंने की, क्या वह सिर्फ एक बहाना था?
*आखिर शहनाज कहां हैं?”*
यह सवाल बरबसपुर के हर घर में गूंज रहा है। लोग अपने-अपने अंदाज में कयास लगा रहे हैं। कुछ का मानना है कि यह अपहरण का मामला हो सकता है, जबकि अन्य इसे किसी व्यक्तिगत समस्या का नतीजा बता रहे हैं। पुलिस की जांच पर अब सबकी निगाहें हैं। परिवार और गांववालों को उम्मीद है कि शहनाज जल्द ही सकुशल मिल जाएंगी। वहीं, मामले का रहस्यमय पहलू इसे गांव में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बना रहा है। क्या पुलिस इस पहेली को सुलझा पाएगी, या यह गुमशुदगी एक लंबे रहस्य में बदल जाएगी? जवाब के इंतजार में हर कोई बेसब्र है।