सांसद छोटेलाल खरवार का लिखा पत्र हों रहा है वायरल
अहरौरा, मिर्जापुर / रावर्ट्सगंज सोनभद्र के सांसद छोटेलाल खरवार ने रेलमंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर रावर्ट्सगंज मधुपुर वाया अहरौरा से होकर पंडित दीनदयाल नगर मुगलसराय जंक्शन को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए पूर्व मे स्वीकृत धनराशि को जारी करने का अनुरोध किया है।
रेलमंत्री को 28 जुलाई 2024 को लिखे पत्र में सांसद छोटेलाल खरवार ने लिखा है कि रावर्टसगंज मधुपुर सुकृत वाया अहरौरा होते हुए पंडित दीनदयाल नगर मुगलसराय जंक्शन तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए वर्ष 2017 , 2018 में स्वीकृत किए गए 1260 करोड़ रूपए की धनराशि को आवंटित किया जाए । उन्होंने रेलवे मंत्री से उक्त धनराशि को आवंटित करने का अनुरोध करने के साथ ही बताया है कि उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा 1 मार्च 2023 एवं 8 अगस्त 2023 को पत्र भेजकर सूचना दी गई की रेलवे बोर्ड की स्वीकृति न होने के कारण उक्त रेल कार्य योजना के कार्य में देर हो रही है । सांसद ने अपने पत्र में रेल मंत्री को बताया है कि अहरौरा को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है ।
सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि रावर्टसगंज से मधुपुर सुकृत होते हुए अहरौरा बाजार के पश्चिम तरफ स्थित महुली गांव के पश्चिम तरफ से रोशनहर जसवा गांव के बीच से मुगलसराय तक नई रेलवे लाइन बिछाने का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है ।इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मांग है कि अहरौरा में बनने वाले रेलवे स्टेशन का नाम मां भंडारी अहरौरा रखा जाए ।
बता दे की अहरौरा नगर के चौक बाजार निवासी समाजसेवी अंजनी अग्रहरि अहरौरा को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं ।