अहरौरा, मिर्जापुर / समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश त्रिपाठी अहरौरा पहुंच कर सपा के नगर क्षेत्र के कैंप कार्यालय सत्यानगंज पुराने पोखरा पर कार्यकर्ताओ की बैठक लेते हुए उनको लोकसभा चुनाव के लिए पुरी ताकत से लगने के लिए निर्देश दिया। जिला उपाध्यक्ष ने पार्टी के नगर जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी की समीक्षा करते हुए कहा कि अपने-अपने बूथ पर सपा को मजबूत करे।
और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए कार्य को घर-घर जाकर चट्टी चौराहों पर बताने का कार्य करें । ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के पक्ष में माहौल बन सकें। बैठक में नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद,सदानंद यादव पूर्व जिला महासचिव, प्रदीप कसेरा, मुरारी यादव पूर्व सभासद, रंजीत यादव पूर्व प्रधान, अनिल केसरी उपाध्यक्ष, डाo निसार उपाध्यक्ष ,कमलेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, रजायत खान युवजन सभा नगर अध्यक्ष, डॉo मो० इस्लाम महासचिव, दौला देवी, राजेंद्र सोनकर सचिव, चूल्हन बिंद, बच्चू लाल प्रजापति , मोहन यादव ,राजेश पटेल, राजेश मौर्य , राम विजय यादव, रामवृक्ष यादव, गुलाम-ए-मुस्तफा ,कमरुद्दीन, हाफिज रोशन,इसरार अहमद आदि उपस्थित रहे।