सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में पुजा समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर कर्मचारी, सहयोगी एवं उनके परिवार हेतु धार्मिक गीतों पर आधारित गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अपनी–अपनी मधुर भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया। सभी की मनमोहक प्रस्तुति ने सबको तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा ने अपने उद्बोधन में गीत-गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं साथ ही सभी श्रद्धालुओं को सनातन धर्म से जुडने हेतु प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मानव संसाधन प्रमुख
(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा, अन्य महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ की सदस्याएँ, पुजा समिति के सभी सदस्य एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहें। सभी श्रद्धालुओं हेतु प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में पूजा समिति द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।