सोनभद्र। राबटर््सगंज टीचर्स सेल्फ केयर टीम के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद के आह्वान पर जनपद सोनभद्र की शिक्षिका स्व0 हुस्नारा बानो की दोनों अनाथ बेटियों का सहयोग टीएससिटी के द्वारा किया जा रहा है। इस पुनित कार्य में अपना योगदान देते हुए सोनभद्र के पूर्व बीएसए एवं जौनपुर के वर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने बेटियों के खाते में सीधे 10,000 रूपये का सहयोग किया है। प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अरुण सिंह, जिला सहसंयोजक प्रवीण द्विवेदी, शैलेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, ओम शंकर नारायण शर्मा, रामेश्वर सोनी, के साथ-साथ सोनभद्र की पूरी टीएससिटी टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बातचीत के दौरान प्रान्तीय आईटी सेल प्रभारी अरुण सिंह ने जानकारी दी की वर्तमान समय में सहयोग अलर्ट 51 चल रहा है जिसमें सात दिवंगत शिक्षक के परिवारों का सहयोग गतिमान है। जिसमें पूरे प्रदेश के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी परिवारों को लगभग रुपए 55 लाख से ऊपर के सहयोग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बार सोनभद्र से दिवंगत शिक्षिका हुस्नाराबानो की दोनों बेटियों का सहयोग गतिमान है जो 15 से 25 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें पूरे प्रदेश के शिक्षक इस पुनीत कार्य के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। अब तक 169 परिवारों को टीएससिटी के द्वारा 52 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता की जा चुकी है।