थाना अंतर्गत पनारी ग्राम पंचायत के लोहिया कुंड में पुजारी की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में उपयोग किया गया कुल्हाड़ी भी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान उसने शराब पीने को लेकर विवाद में हत्या की बात स्वीकार की है।
चोपन के बगबइसा गांव निवासी जगधरन बैगा (60) पुजारी का काम करता था। रविवार को वह लोहिया कुंड गांव के खलिहान में पूजा कराने गया था। उसी दौरान वहां दोपहर बाद विनोद बैगा के घर के पास कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर गांव के ही लालमनी उफ मेघे बैगा के विरुद्ध केस दर्ज किया था।
उसकी तलाश में जुटी पुलिस की टीम ने मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर तेलगुड़वा चौराहे के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी राहुल पांडेय ने बताया कि लालमनी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि शराब पीने की बात पर दोनों में विवाद उत्पन्न हुआ था। इसके बाद सीताराम बैगा के घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर उसने हमला बोला, तब तक जगधरन भागने लगा। उसी दौरान उसने विनोद बैगा के घर के पास गर्दन पर कुल्हाडी से वार कर जगधरन की हत्या कर दी। गिरफ्तार करने वाली टीम में चोपन एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह, एसएसआई उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश मौर्य आदि शामिल रहे।