सोनभद्र जिले में राशन वितरण की नई व्यवस्था में दुश्वारियां दूर नहीं हो पा रही हैं। सर्वर की धीमी गति और तकनीकी खामियों से आए दिन कार्डधारकों को अत्यधिक परेशानियों को झेलना पड़ रहा है। गुरुवार को फिर नेटवर्क के कारण वितरण व्यवस्था बाधित हो गई। लोगों को घंटों भर कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। जिसके कारणवश कार्डधारक उग्र हो गए। नगर की क्रय विक्रय सहकारी समिति स्थित कोटे की दुकान पर कार्डधारकों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने सड़क पर उतरकर खूब नारेबाजी की।
जानिए क्या है नई व्यवस्था
मार्च माह से राशन वितरण के लिए व्यवस्था बदल दी गई है। इसके तहत ई-पास मशीन को तौल मशीन से कनेक्ट किया गया है। कार्डधारक के अंगूठे का निशान लगाने के बाद सीधे मशीन के जरिए राशन कार्डधारक को मिल जाएगा। इस प्रक्रिया में दोनों मशीनों के लिए इंटरनेट नेटवर्क बेहद जरूरी है। जिले के कई क्षेत्रों में नेटवर्क काफी कमजोर है या नेटवर्क ही नहीं है। इस कारण वितरण में काफी दिक्कतों को झेलना पड़ रहा है।
नगर के सहकारी समिति स्थित कोटे की दुकान पर गुरुवार को राशन लेने पहुंचे कार्डधारक नेटवर्क के अभाव में मशीन न चलने पर काफी भड़क उठे। नाराजगी जताते हुए लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। कार्डधारक पार्वती, सुमित, दुर्गावती, सीता, दिव्या, प्रिया, प्रियंका, आरती, कमलेश, शंकर आदि का कहना था कि वह कई दिनों से दुकान पर आ रहे हैं, लेकिन हर दिन घंटे भर इंतजार के बाद कोई न कोई दिक्कत बताकर राशन नहीं दिया जा रहा। इसके चलते कई परिवारों के समक्ष परेशानी बढ़ गई है। कार्डधारकों ने सड़क पर प्रदर्शन भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपभोक्ताओं को समझा बुझा कर शांत कराया।