आठ दिसम्बर को दिल्ली में लेखक डॉ लवकुश प्रजापति को मिलेगा अवार्ड
दुद्धी,सोनभद्र। भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा ”डॉक्टर लवकुश प्रजापति द्वारा स्वरचित पुस्तक ”सोनभद्र की फूलमती” को डॉ0अंबेडकर साहित्य नेशनल अवार्ड के लिए चयनित किया गया हैं। आगामी 8 दिसंबर 2024 को पंचशील आश्रम झरोदा रिंग रोड दिल्ली में उपरोक्त नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाना सुनिश्चित है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए रविवार को लवकुश प्रजापति ने बताया कि सोनभद्र की फूलमती पुस्तक में एक आदिवासी लड़की की प्रेम कथा हैं, जिसमें उसकी प्रेम विवाह अपने गोत्र के लड़के से हो जाती हैं। चूकि आदिवासी समाज शादी -विवाह अपने गोत्र में न करके अन्य गोत्र में करते हैं, क्योंकि उनका मानना हैं कि एक गोत्र गोत्र ही होता हैं, इसलिए रिश्ता करना उचित नहीं समझते हैं। उन्होंने बताया कि सोनभद्र की फूलमती किताब आदिवासी परम्परा पर आधारित किताब हैं जिसमें उनकी परम्पराओं को दर्शाया गया हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल अवार्ड से सम्मानित होने के लिए पत्र प्राप्त हो चुके हैं। यह सम्मान 8 दिसम्बर को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदान की जाएगी। उधर जैसे ही डॉ लवकुश प्रजापति द्वारा स्वरचित पुस्तक ‘सोनभद्र की फूलमती’ को नेशनल एवार्ड मिलने खबर मिली तो सोनभद्र सहित दुद्धी क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के साहित्यकारों तथा उनके शुभ चिंतको ने डॉ लवकुश प्रजापति को नेशनल अवार्ड के नामित होने पर बधाई देने लगे।