तीन कातिलों ने संग मिलकर बंद कमरे में मौसी व मौसा की बिछाई थी लाशें, एक आरोपी के पैर में लगी गोली
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी पुल के पास पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस डबल मर्डर मामले में कुल तीन आरोपियों के द्वारा मिलकर पति-पत्नी की हत्या 10 अगस्त रॉबट्र्सगंज के धर्मशाला चौक के पास रात में की गई थी। हत्या के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि कुंदन पटेल जो कि अपने चचेरे मौसा धर्मेंद्र पटेल (हत्या में मृतक) से 5 प्रतिशत ब्याज पर पैसा लिया करता था और लोगों में 8 से 10 प्रतिशत ब्याज पर पैसा बांटता था। वसूली करने के बाद पैसा वापस करता था, लेकिन इधर बीच काफी पैसा लेने के बाद वह अपने मौसा को पैसा वापस नहीं कर रहा था। जिसको लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। पैसा वापस न करना पड़े इसके लिए कुंदन अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाया और 10 अक्टूबर,2024 की रात्रि अपने चचेरे मौसा और मौसी के घर पहुंचा और वहां रात में मौसा और मौसी दोनों की हत्या कर दी।
रविवार को मुठभेड़ में पुलिस ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या आरोपी कुंदन पटेल के पैर में गोली लगी है साथ ही चैकी इंचार्ज लोढ़ी भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि आरोपी के पैर से अधिक खून के रिसाव होने के कारण उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा इस हत्या मामले में लूटी गई पिस्तौल भी आरोपियों से बरामद कर ली। पुलिस अधीक्षक डाॅ0यशबीर सिंह ने रविवार को पुलिस लाईन सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए दंपति के हत्या मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत 10 अगस्त,2024 को रॉबटर््सगंज नगर के राज पैलेस के पास धारदार हथियार से बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी धर्मेन्द्र पटेल और पत्नी मंजू देवी की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने बताया कि ब्याज के रुपये के लेनदेन के विवाद में व्यापारी दंपती की हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी कुंदन पटेल, मृतक धर्मेंद्र पटेल के लेनदेन से जुड़े कारोबार और पैसा वसूली का जिम्मा संभालता था। लेनदेन और वसूली के पैसे को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इससे खफा होकर कुंदन ने सिर्फ अपने मौसी ही नहीं मौसा के कत्ल की भी खौफनाक साजिश रचकर मारा डाला। गत 10 अगस्त तड़के प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित आवास पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया और दरवाजा खुलते ही मौसा धर्मेंद्र और मौसी मंजू दोनों का बेरहमी से कत्ल कर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिले के रॉबट्र्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मरकरी गांव के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दंपती को मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में मुख्य हत्यारोपी कुंदन पटेल के पैर में गोली लगी है। वहीं दरोगा कमल नयन दुबे के गले में भी छर्रा लगा है। दरोगा और आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि कुंदन के निशानदेही पर दो और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट की रिवाल्वर भी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुंदन पटेल पुत्र बबुन्दर पटेल निवासी बभनगवां, थाना पन्नूगंज उम्र 24 वर्ष, लवकुश पुत्र रामनारायण निवासी नौडीहा, थाना पन्नूगंज, उम्र लगभग 22 वर्ष, नागेन्द्र सिंह पटेल पुत्र फूल सिंह पटेल निवासी गिरियां, थाना रामपुर बरकोनिया, उम्र लगभग 26 वर्ष है। अभियुक्त कुन्दन का आपराधिक इतिहास. मु0अ0सं0-21/2024 धारा 419, 420, 386, 504, 506 भादवि था अदलहाट, मीरजापुर है। अभियुक्त नागेन्द्र पटेल का आपराधिक इतिहास. मु0अ0सं0-21/2024 धारा 419, 420, 386, 504, 506 भादवि थाना अदलहाट, मीरजापुर। 2. मु0अ0सं0-22/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट, मीरजापुर, मु0अ0सं0- 2/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, मु0अ0सं0-189/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज, मु0अ0सं0-471/2022 धारा 3(2) वी, 323, 363, 366376, 504 भादवि पॉक्सो एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज मु0अ0सं0-747/2022 धारा 399, 402 भादवि थाना रॉबर्ट्सगंज हैं। हत्यारों के पास से पुलिस ने बरामदगी में सोने व चांदी के जेवरात कीमत करीब 15 लाख रुपया, 1.39 लाख रुपये नकद, 01 अदद रिवाल्वर 32 बोर, 03-03 अदद खोखा/जिन्दा कारतूस, एक अदद 315 बोर तमंचा 02 अदद जिन्दा कारतूस, मृतक की डायरी, ब्लैंक चेक बुक, पासबुक, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, एक अदद आला कत्ल चाकू आदि है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सत्येन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना रा0गंज मय टीम, निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा प्रभारी स्वा/एसओजी मय टीम, उप नि नागेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र मय टीम, उप नि0 राजेश चौबे, चौकी प्रभारी रेनुकूट, उप नि0 कमलनयन दुबे, चैकी प्रभारी कस्बा, रॉबट्र्सगंज मय टीम, उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, साइबर थाना, 30नि0 संतोष कुमार सिंह, चैकी प्रभारी नई बाजार थाना रॉबटर््सगंज आदि रहे।