सोनांचल इंटर कॉलेज को मिली विज्ञान वर्ग की मान्यता,हर्ष

Spread the love

दुद्धीए सोनभद्र।दुद्धी कस्बे में स्थित सोनांचल इंटर कॉलेज को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इंटरमीडिएट में गणित व विज्ञान वर्ग की मान्यता मिलने से क्षेत्र के अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।अब इस कॉलेज में साइंस ग्रुप व मैथ ग्रुप के छात्र भी पढ़ सकते हैं।माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी पत्र के अनुसार सोनांचल इंटर कॉलेज को सामान्य हिंदीएअंग्रेजीए गणितए विज्ञानए रसायन विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान की मान्यता प्रदान की गई हैं।दुद्धी कस्बे में एक मात्र निजी इंटर कॉलेज होने और पढ़ाई अच्छी होने के कारण हर साल इस कॉलेज का यूपी बोर्ड परीक्षा के जिला मेरिट लिस्ट में स्थान मिलता है।इस कारण क्षेत्र के विद्यार्थी इस कॉलेज की ओर उन्मुख होते हैं।
सोनांचल इंटर कॉलेज के प्रबंधक आर पी श्रीवास्तव ने बताया कि सोनांचल इंटर कॉलेज को इंटर में गणित व विज्ञान वर्ग की मान्यता की कॉपी बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है।माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश के क्रम में इस वर्ष से इंटरमीडिएट में विज्ञान व गणित वर्ग की रजिस्ट्रेशन व पढ़ाई शुरू कर दी गई हैं।उन्होंने बताया कि अब छात्र वर्ष 2023. 24 के लिए कक्षा 11 में गणित व विज्ञान वर्ग में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.