ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन “मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी ” पर हुआ जागरुकता अभियान

Spread the love

अहरौरा, मिर्ज़ापुर/ विकासखंड राजगढ़ के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सरिया में ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी स्लोगन के साथ आजीविका मिशन  समूह की महिलाओं के साथ बैठक किया गया| बैठक में कूड़ा निस्तारण केंद्र  समूह की महिलाओं को क्या-क्या गतिविधियां करनी होंगी इसकी जानकारी दी गई।

महिलाओं को बताया गया कि कूड़े से निकलने वाला खाद, किस तरीके से बनाया जाएगा और कैसे निस्तारण करके वर्मी कंपोस्ट, कंपोस्ट खाद, प्लास्टिक का निस्तारण, किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक घर से स्वच्छता शुल्क प्रति माह  30 रुपए एवम् ग्राम पंचायत में दुकानदारों से प्रति माह  60 रूपए लिया जाएगा।  वही ग्राम प्रधान निरंजन यादव ने बताया कि जो स्वच्छता शुल्क लिया जाएगा वह ग्राम पंचायत की आय को बढ़ाने के लिए एवं लोगों को रोजगार देने के लिए तथा साफ सफ़ाई  पर  किया  जाएगा। इस अवसर पर  सुभाष पटेल जेई, विशाल बी सी समूह सखी भगवानी देवी  और अन्य समूह की महिलाएं उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.