बाराबंकी। जल बचाएंगे, जलस्रोत बचाएंगे, जंगल जमीन बचाएंगे, पृथ्वी को हरी भरी बनाएंगे, इसे स्वच्छ बनाएंगे और सँवारेंगे, जैवमण्डल को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे।
उक्त संकल्प पृथ्वी दिवस पर हाथों में रेठनदी का जल लेकर समाजसेवियों ने सामूहिक संकल्प लिया। ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना के आवाहन पर आँखें फाउंडेशन, प्रयास फाउंडेशन, गुलज़ार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल हेल्थ केयर हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में धरतीं को हर भरा बनाने की विशेष मुहिम संचालित करने वाले रुद्राक्षमैन विवेक यादव फिरोजाबाद, जलदूत नंद किशोर वर्मा लखनऊ, डॉ कैलाश चन्द्र यादव इटावा, विजय तोमर फिरोजाबाद को पर्यावरण रत्न सम्मान तथा दो दर्जन युवाओं को पर्यावरण सैनिक सम्मान से अलंकृत करते हुए प्रशस्ति-पत्र, अंगवस्त्र, पौध-गमला, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पत्रकार भगत सिंह बाबा की अध्यक्षता में सम्पन्न समारोह को विशिष्ट अतिथि रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ विनयदास, सदानन्द वर्मा अध्यक्ष आँखें फाउंडेशन, अनिता शुक्ला संरक्षक प्रयास फाउंडेशन, गुलज़ार बानो सचिव गुलज़ार फाउंडेशन ने भी संबोधित किया। फिरोजाबाद से आये विवेक यादव रुद्राक्षमैन ने अपने संबोधन में कहा कि इंसान ने अपने ज्ञान और बुद्धि पर इतराता घूम रहा है किंतु सच्चाई यह है कि जिसदिन पृथ्वी मुँह मोड़ेगी सारा ज्ञान धरा रह जायेगा।
इटावा से आये पर्यवरण विद डॉ कैलाश चन्द्र ने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ ठीक नहीं है। हम लगातार लेते जा रहे हैं वापिस भी करना चाहिए तभी संतुलन बनेगा। लखनऊ से जलदूत नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि नदियां आज भी लाइफ लाइन हैं। इनके नष्ट होने का मतलब जीवन पर संकट। ग्रीन गैंग संस्थापक प्रदीप सांरग ने कहा कि पृथ्वी बचाने हेतु सभी को अपने दैनिक जीवन के विचार व व्यवहार में बदलाव लाना होगा। पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में डॉ बलराम वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, डॉ कुमार पुष्पेंद्र, नागेंद्र सिंह, रजत बहादुर, विभव शुक्ला, नीता वर्मा, मानसिंह, रमेश चन्द्र रावत, चंदन वर्मा, आशा सिंह, दीपमाला, रेखा वर्मा, वृजेश सोनी, शिव कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।