*स्नेहा ने समाज कल्याण विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं-वृद्धा पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना आदि के कार्यों को समझा*
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान के रूप में संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन प्रदान करने हेतु शनिवार को जनपद में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री गिरीश दूबे के स्थान पर प्रतीकात्मक रूप से स्नेहा सेन जायसवाल ने समाज कल्याण विभाग के पदगत दायित्वो का निर्वहन किया।
नेशनल ताइक्वांडो की खिलाड़ी रही स्नेहा सेन जायसवाल 86% अंकों से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। स्नेहा सेन जायसवाल ने समाज कल्याण विभाग के विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं-वृद्धा पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना आदि के कार्यों को समझा तथा जनपद में दिए जा रहे लोगों लाभान्वित किया जा रहे लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। स्नेहा से जायसवाल ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इस कुर्सी पर बैठकर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रही हैं तथा यूपीएससी की तैयारी करते हुए जो उनके सपने हैं उसको साकार करने की दिशा मे उसे अपना एक कदम मानती हैं। उक्त अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दूबे, कार्यालय के समस्त स्टाफ तथा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।