छत्तीसगढ़ में विभिन्न पार्टियों के ऊंचे दर पर धान खरीद के घोषणा के बाद दुद्धी से धान की तश्करी बढ़ी

Spread the love

 दुद्धी, सोनभद्र। छत्तीसगढ़ में विभिन्न पार्टियों द्वारा चुनाव में ऊंचे दर पर धान खरीद की घोषणा के बाद बिचौलिए यूपी के दुद्धी तहसील की धान को रात के अंधेरे में पिकअप के माध्यम से कोरची व सागोबांध होकर छत्तीसगढ़ भेज रहे है और यहां के क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारी किसानों की बांट जोह रहे हैं| इस कारण दुद्धी के पीसीएफ व एफसीआई हाट कुल दो केंद्रों पर 40 व 200 कुल 240 कुंतल ही धान की खरीद हो पाई है |जबकि धान की खरीद 1 नवंबर से शुरू है | यूपी का धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित है |सूत्र बताते है कि दुद्धी तहसील में सक्रिय दलाल व फड़िये 2100 रुपये प्रति कुंतल की नकद भुगतान कर किसानों के घर से उसकी फसल उठा ले रहे हैं और किसान भी केंद्रों पर जाने के झाम से छुटकारा महसूस कर रहा है | सूत्र बताते है कि पड़ोसी प्रान्त छत्तीसगढ़ के सनावल ,रामचंदरपुर,डिंडो ,रामानुजगंज , अंबिकापुर में यूपी का खरीदा हुआ धान अभी भंडारण किया जा रहा है और सरकार बनते ही वहां ऊंचे दामों पर बेचे जाने की तैयारी है |

 सचल दस्ता गठन के बाद भी नही मिल रही सफलता

दुद्धी| उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने यूपी की धान की छत्तीसगढ़ में तस्करी रोकने के लिए सचल दस्ता का भी गठन किया है लेकिन इस दस्ते को अभी तक कोई सफलता नही मिली है ,क्षेत्र की भगौलिक स्थिति व छत्तीसगढ़ जाने के दर्जनों दुर्गम रास्ते का फायदा तश्कर आसानी से उठा रहे है और सचल दस्ता लकीर पीटता रह जा रहा है |सचल दस्ते में एसएमआई दीपक वशिष्ट के नेतृत्व में एमआई बभनी व मंडी समिति के स्टाफ शामिल है|

 कोरची , मनरुटोला व धनवार बॉर्डर पर लगे बैरियर

दुद्धी| स्थानीय लोगों की माने तो छत्तीसगढ़ जाने वाले तीन प्रमुख मार्गों जैसे  कोरची , मनरुटोला  व धनवार बॉर्डर पर तहसील प्रशासन  अस्थाई बैररियर का निर्माण कराये जिससे वाहनों की सघन जांच हो सके और यहां का धान छत्तीसगढ़ जाने पर रोकथाम लग सके| ” छत्तीसगढ़ में धान की ऊंची कीमत पर  खरीद की घोषणा के बाद यहां की फसल छत्तीसगढ़ जा रही है और वहां अभी इसका भंडारण चल रहा है इस कारण किसान क्रय केंद्रों पर अपनी फसल ना बेचकर बिचौलियों को घर पर ही फसल बेच दे रहा है |”

Leave a Reply

Your email address will not be published.