इंडियन बैंक के ए टी एम में शार्ट सर्किट से निकला धुआं मचा हड़कम 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर / नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित इंडियन बैंक के एटीएम में सोमवार की रात्रि लगभग 1 बजे अचानक साथ सर्किट होने से बैंक के अधिकारियों के मोबाइल पर एलर्ट मैसेज जाने लगा और बैंक के अधिकारी परेशान हो गए इस पर स्थानीय कर्मचारियों को फोन कर यथा स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया । तब पता चला कि बैंक के एटीएम में शार्ट सर्किट होने से बैंक का अलार्म लगातार बज रहा है । फिर रात में ही साफ सर्किट को ठीक किया गया तब मामला शांत हुआ ।

 बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र अहरौरा के सत्यानगंज मोहल्ले में इंडियन बैंक एवं बैंक में ही एटीएम खुला हुआ है  रात्रि में लगभग 1 बजे बैंक का अलार्म बजने लगा और अलार्म बजने के कारण बैंक के अधिकारियों के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज जाने लगा इस पर अधिकारी चौकन्ने हो गए ।

बैक के अगल बगल के लोग अलार्म बजने से रात्रि में ही लोग अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए । बैंक के मैनेजर ने स्थानीय कर्मचारियों को फोन कर तत्काल यथा स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया इस पर बैंक के बगल में ही रह रहा एक कर्मचारी मौके पर पहुंच कर मैनेजर को यथा स्थिति बताया ।

बताया जाता है कि एटीएम की चाबी भी स्थानीय  एक व्यक्ति के पास रहती है जो रात में ही आकर एटीएम का दरवाजा खोलकर शार्ट सर्किट को ठीक कराया इसके बाद अलार्म बजाना बंद हुआ और मामला शांत हुआ तब अधिकारियो को चैन मिल पाया । इस संबंध में शाखा प्रबंधक रामगोपाल यादव ने बताया कि रात में बैंक के एटीएम में शार्ट सर्किट हो गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.