सोनभद्र। रामअवध सिंह महाविद्यालय जरहां में बुधवार को मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण मिशन के तहत तीसरी बार 122 छात्रध्छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित न्याय पंचायत जरहां के जिला पंचायत सदस्य रामविचार गोंड ने दीप प्रज्वल्लन एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि के हांथो स्मार्टफोन पाकर लाभार्थी छात्रध्छात्राओं के चेहरे खिल उठे। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओ.पी. सिंह ने लाभान्वित छात्रध्छात्राओं को को आगामी जीवन में तकनीकी के द्वारा किस प्रकार आप जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है और इसमे उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा प्राप्त इस स्मार्टफोन का क्या योगदान हो सकता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ के.एन चतुर्वेदी, नोडल जगवंत सिंह, पी.एस. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एस. के.सिंह व महाविद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित रहे।