रामअवध सिंह महाविद्यालय जरहां में हुआ स्मार्टफोन का वितरण

Spread the love

सोनभद्र। न्याय पंचायत जरहां के ग्राम पंचायत जरहाँ स्थित राम अवध सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रबंधक डॉ. ओ. पी. सिंह की अध्यक्षता में स्मार्टफोन का वितरण किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सभा जरहाँ के प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती व अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया। अतिथियों द्वारा स्मार्टफोन हाथ में पाते ही छात्र/ छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में वितरित स्मार्टफोन एवं टैबलेट से युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी मदद मिलेगी।वहीं प्रबंधक डॉ ओ.पी.सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट योजना की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए बताया कि इस तकनीकी युग में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरण पढ़ाई,रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में लाभकारी सिद्ध हो रही हैl कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एन.चतुर्वेदी, जगवंत सिंह, बंदना, दीपमाला एवं सभी शिक्षक/शिक्षिकायें व मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.