एनटीपीसी रिहंद द्वारा डोडहर, बीजपुर व सिरसोती में स्मार्ट क्लास का किया जाएगा संचालन

Spread the love

बीजपुर ।  एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के सी एस आर विभाग ने अपने नैगम सामाजिक  दायित्व निर्वहन के तहत शिक्षा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए परियोजना के समीपवर्ती ग्राम सिरसोती, डोडहर एवं बीजपुर के प्राथमिक कक्षाओं में  स्मार्ट क्लास संचालित किया गया है। एवं चपकी के इंटर कालेज में ग्यारहवी एवं बारहवी कक्षा के लिए प्रोजेक्टर सहित स्मार्ट क्लास की स्थापना की गयी है । इसी कड़ी  में गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय डोडहर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रिहंद स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक देबब्रत पॉल ने अन्य सह अतिथियों के साथ संयुक्तरूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि श्री पॉल ने कहा कि  इस विधि से चलाए जाने वाले क्लास के माध्यम से निश्चित ही बच्चें काफी लाभांवित होंगे। इस स्मार्ट क्लास के द्वारा सोलर पावर टी वी बेस्ड के माध्यम से बच्चों को विभिन्न विषयों की शिक्षा दी जाएगी। प्रोजेक्टर पर विभिन्न विषयों के शिक्षा की प्रस्तुति बच्चों के लिए काफी रोचक रहेगा। उद्घाटन के दौरान बच्चों में स्मार्ट क्लास को लेकर काफी उत्साह भी देखा गया। यह स्मार्ट क्लास को स्थापित करने में लगभग 18 लाख का व्यय किया गया  है ।  

कार्यक्रम में मुख्यरूप से महाप्रबंधक (टी एस) एस श्री कृष्णा,  महाप्रबंधक(मा0 सं0) वी जयनरायणन, उप महाप्रबंधक(मा0 सं0) जाकिर खान व अनित कुमार, अमित केशरी, मोक्षदा जोगी के साथ-साथ विद्यालयों के प्रधानाचार्य,  शिक्षक एवं ग्राम  डोडहर और बीजपुर के ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.