बीजपुर, सोनभद्र । एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन के राजभाषा अनुभाग ने हिन्दी के संवर्धन हेतु मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े के दौरान हिन्दी विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया | कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र में किया गया | कार्यक्रम एनटीपीसी कर्मचारियों तथा सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों ने हिस्सा लेकर अपने भाव रखे | प्रतियोगिता का आयोजन मानव संसाधन विभाग के राजभाषा अनुभाग के दिशा-निर्देशों में हुआ | प्रतिभागियों ने नारा लिख कर बतया की भाषाओं में हिन्दी भाषा ही सर्वश्रेष्ठ है | कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया गया | प्रथम चरण में सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए था जिसमें पहले कर्मचारियों का पंजीकरण कराया गया | द्वितीय चरण में कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी कर्मचारियों हेतु किया गया, जिसमें सबसे पहले उन्हे पंजीकृत होना पड़ा उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई |कार्यक्रम में एनटीपीसी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया |महाप्रबंधक द्व्यय किशोर व पपनेजा ने विद्यालय के प्रधानाचार्यों को पुस्तक प्रदान करते हुए कहा कि हिन्दी के पुस्तकों को पढ़ने के माध्यम से विद्यार्थियों में निश्चित ही हिन्दी भाषा के प्रति रुझान बढ़ेगा । जिससे हिन्दी भाषा उन्नति के शिखर पर अग्रसरित होगी । कार्यक्रम के शुरुआती दौर में कार्यपालक (नैगम संचार) शिक्षा गुप्ता ने अपने संबोधन के जरिए उपस्थित लोगों का स्वागत तथा कार्यक्रम कि समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन किया ।