प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवा हो रहे हुनरमंद – महापौर अभिलाषा गुप्ता

Spread the love

प्रयागराज। [ मनोज पांडेय ] प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवा हुनरमंद हो रहे हैं। यदि युवा किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञता व कौशल रखता है तो रोजगार के लिये र्प्याप्त अवसर हैं। ये बातें सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज रसूलाबाद तेलियरगंज में आयोजित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जन जागरूकता कार्यक्रम में महापौर अभिलाषा गुप्ता “नन्दी” ने कहीं। उन्होंने कठपुतली कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारी परम्पराएं हैं और इनकी सुरक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है। ये कलाएं केवल मनोरंजन ही नहीं करती बल्कि हमारे ज्ञान में नयी वृद्धि करने का भी कार्य करती हैं। इस विधा को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलजुल कर कार्य करना होगा।
क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने कार्यक्रम आयोजन पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसे जुलाई 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई थी। इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है जो कम पढ़े-लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ देते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों को विभाग की ओर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्तानुसार रोजगार देना है। उन्होंने कहा कि स्कूल के माध्यम से बेहतर शिक्षा के साथ साथ बेहतर रोजगार की दिशा में पहुंचाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। स्कीम के तहत ऐसे लोगों की स्किल को डेवलप करके उनकी योग्यता के मुताबिक उन्हें काम पर लगाना था. इसके तहत नौजवानों को लोन की सुविधा भी दी जाती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें. इसके लिए तीन, 6 माह और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है. कोर्स के समाप्त होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह सर्टिफिकेट देश भर में मान्य होता है। इस अवसर पर प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, लखनऊ के पंजीकृत दल हरविन्द कुमार यादव एण्ड पार्टी व सतरंजय कठपुतली दल के कलाकारों द्वारा संदेशमूलक व रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत करके कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापकण को योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक शरद कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य धनंजय पाण्डेय, संजीव चतुर्वेदी, अमित वर्मा, प्रमोद द्विवेदी, दीपक मिश्र, रीता विश्वकर्मा आदि प्रमुख लोक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.