नौगढ़ में किशोरी को भगा ले गया युवक,
चंदौली / जिले के तहसील नौगढ़ में अमदहां चरनपुर गांव में 13 दिसंबर की रात गांव की एक नाबालिग किशोरी के अचानक लापता होने से बस्ती में सनसनी फैल गई। बेटी के पिता ने थाना नौगढ़ में शनिवार को सायं काल गांव के अरविंद नामक युवक के विरुद्ध तहरीर दिया है।
बताया जा रहा है कि वह रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर निकली थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजन पूरी रात परेशान होकर गांव और आस-पास के इलाकों में बेटी को ढूंढते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह होते-होते गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई। तभी कुछ लोगों ने बताया कि किशोरी को गांव के अरविंद नाम के युवक के साथ देखा गया था। चौंकाने वाली बात यह थी कि अरविंद भी उसी रात से गायब है।
किशोरी के पिता का आरोप है कि अरविंद ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। इस बात से गुस्साए परिवार ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस से गुहार लगाई, “साहब, हमारी बेटी को किसी भी हाल में ढूंढ निकालिए।” गांव के लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं, और परिवार का हाल बेहाल है। पुलिस का कहना है कि “हम जल्द ही दोनों को बरामद करेंगे।
किशोरी के गायब होने से गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोग युवक के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ इसे आपसी सहमति का मामला बता रहे हैं। हालांकि, परिजनों का दावा है कि उनकी बेटी को बहकाकर ले जाया गया है। किशोरी की मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मां का कहना है, “हमारी बेटी बहुत भोली है। हमें डर है कि कहीं उसे नुकसान न पहुंचे।” वहीं, पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है, “हमें सिर्फ हमारी बेटी चाहिए। आप जैसे भी हो, उसे ढूंढकर लाइए।” गांव के लोग भी अब इस मामले के समाधान का इंतजार कर रहे हैं।