दुद्धी, सोनभद्र। (गांव गिरांव न्यूज) जिला ओलम्पिक एसोसिएशन ने दुद्धी निवासी शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट को जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी हैं। जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने की सूचना से खेल प्रेमियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। खेल प्रेमियों का कहना हैं कि दुद्धी का प्रतिनिधित्व जिला स्तर पर मिलने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को सहयोग मिलेगा तथा उनका आत्म विश्वास भी बढ़ेगा। जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सिविल बार और दुद्धी बार के कई साथी अधिवक्ताओं ने बधाई देते हुए क्षेत्र के खिलाड़ियों को मुकाम पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की हैं।
जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट ने कहा कि जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली हैं। मेरी पूरी कोशिश होगी कि जिले के खिलाड़ियों का अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व मिले। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के वह सदैव प्रत्यनशील रहते हैं और भविष्य में दुद्धी में भी बड़े कार्यक्रम होने की प्रबल संभावना हैं।