समर कैरम रैंकिंग लीग का चौथा दिन
वारणसी । वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान में इंगलिसियालाइन के चन्द्रा त्रिपाठी खेल कक्ष में चल रहे * समर कैरम लीग रैंकिंग टूर्नामेंट* के अंतर्गत आज चौथे दिन खेले गये मैचों में शिर्षस्थ खिलाड़ी शिवदयाल ने लीग की चौथी जीत का सिलसिला जारी रखते अपने ग्रूप में शिर्ष पर अपने आपको बनाये रख्खा तो वहीं द्वितीय वरीयता प्राप्त गौरव गुप्ता और पूर्व चैंपियन अश्विनी चक्रवाल ने भी आज अपनी दूसरी जीत दर्ज करके चार चार अअंक जुटाने में सफल रहे ।
आज खेले गये लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे =
शिवदयाल ने सीनीयर खिलाड़ी कलिमुर्हमान को दो सीधे सेटों में 23= 11 ,25 =13 से हराया तो वहीं अश्विनी चक्रवाल ने सन्दीप यादव को सीधे दो सेटों में 25=7,18=16, और गौरव गुप्त ने विनोद यादव को दो सीधे दो सेटों में 23=10, 25=12 से हराया ।
मैचों का संचालन अंतराष्ट्रीय अंपायर और इस प्रतियोगिता के चीफ रेफरी श्री रमेश वर्मा के नेतृत्व में श्री प्रसाद सोनी , नूरैन खान और कृष्ण दयाल यादव ने किया ।