प्रयागराज। [रिपोर्ट : मनोज पांडेय] जनपद प्रयागराज गंगा पार झूँसी के छतनाग में अवैध रूप से निर्मित शिवतारा कांप्लेक्स शिव मूरत यादव उर्फ सूटी पहलवान का ही बताया जाता है। शिव मूरत यादव मूल रूप से हवेलिया झूसी का ही निवासी है कभी मामूली पहलवानी करने वाला शिव मूरत यादव आज जमीन का अवैध कारोबार कर करोड़ों का मालिक बन बैठा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि शिव मूरत यादव एक ही जमीन को कई बार बेचने और खरीदने का माहिर माना जाता है जिसके नाम जमीन से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं।
इसी कड़ी में दूसरा पक्ष रामनारायण यादव उर्फ गुड्डू के नाम से मशहूर व्यक्ति भी जमीन के धंधे से लिप्त बताया जाता है तथा कम उम्र में इसी जमीन के काले कारोबार से गुड्डू यादव ने अकूत संपत्ति अर्जित की है। गुड्डू लाज एवं मार्केट तथा कई मकाने झूँसी के अंदर हैं। एक ही समाज एक ही गांव एक ही थाली के चट्टे बट्टे नशेड़ीओ में अचानक प्रॉपर्टी के लेनदेन को लेकर शिवतारा कांप्लेक्स के अंदर विवाद बढ़ा तो पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर रामनारायण यादव उर्फ गुड्डू ने शिव मूरत यादव के पैर में गोली मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची झूसी पुलिस ने शिवमूरत को इलाज हेतु स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया तथा दूसरी तरफ झूँसी पुलिस गुड्डू यादव को गिरफ्तार करने हेतु दबिश पर दबिश डाल रही है जो अभी फरार बताया जाता है।