शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का काशी में भक्तों द्वारा भव्य स्वागत वंदन

Spread the love

प्रयागराज। [मनोज पांडेय]ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जम्मू से माता वैष्णो का दर्शन कर धर्म का मेरुदंड माने जाने वाली काशी नगरी में जैसे ही पहुंचे वहां पर उपस्थित सनातन स्नेहीयों व भक्तों की अपार भीड़ ने जगतगुरु शंकराचार्य का डमरु के थाप पर पुष्प वर्षा व जयकारे के साथ भव्य स्वागत व बंदन किया।

सोनारपुरा से हरिश्चंद्र मार्ग होते हुए पूज्य शंकराचार्य जी रामानंद भवन पहुंचे जहां भक्तों ने उनका चरण पादुका पूजन किया तत्पश्चात श्री विद्या मठ में उपस्थित संतो भक्तों को अपना आशीष प्रदान किया तथा एक प्रश्न के उत्तर में पूज्यश्री ने कहा कि धर्म का मेरुदंड काशी नगरी शुरू से संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करती रही है। काशी वास का सौभाग्य विरले ही प्राप्त होता है। काशी वासियों को दृढ़ता से धर्म का पालन कर अपने जन्म को सफल बनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.