एसजीपीजीआईएमएस : उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने से संबंधित कई प्रस्ताव मंजूर

Spread the love

एसजीपीजीआई की 98वीं शासी निकाय की बैठक संपन्न

लखनऊ: मुख्य सचिव एवं संस्थान के अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआईएमएस) की 98वीं शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भविष्य के विस्तार और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने से संबंधित कई एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया और उन्हें मंजूरी प्रदान की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने एसजीपीजीआईएमएस में आयुष और एकीकृत चिकित्सा विभाग को शुरू करने के भी निर्देश दिये, जिससे संस्थान को उपचार के प्रति अधिक समग्र दृष्टिकोण अपनाने में मदद मिलेगी।
शासी निकाय ने कुछ विभागों में फैकल्टी, सीनियर और जूनियर रेजिडेंट्स के पदों के सृजन को मंजूरी दी, जिससे एसजीपीजीआईएमएस में शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के विस्तार और नए पाठ्यक्रमों में वृद्धि होगी। शासी निकाय ने इंट्राम्यूरल अनुदान को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया। इससे संकाय सदस्यों के लिए अनुसंधान में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही शासी निकाय ने संस्थान में आयोजित होने वाले विभिन्न राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों और कार्यशालाओं के लिए सांकेतिक समर्थन को भी बढ़ा दिया।

 एसजीपीजीआईएमएस द्वारा आपातकालीन और रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर के लिए 558 अतिरिक्त बिस्तर जोड़े गये हैं। शासी निकाय ने इस सुविधा के लिए आवश्यक जनशक्ति को मंजूरी दे दी है। इससे इमरजेंसी सेवाओं को चौबीस घंटे चलाने और इमरजेंसी में अधिक संख्या में लोगों को चिकित्सा की त्वरित सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादायक नेतृत्व में हाल ही में लखनऊ में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में सरकार ने जन्मजात हृदय रोगों के लिए एक विशेष केंद्र के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। शासी निकाय ने इस केंद्र के लिए संकाय और कर्मचारियों की आवश्यकताओं को मंजूरी दे दी है, जिससे एसजीपीजीआईएमएस में सलोनी हार्ट फाउंडेशन के सहयोग से बाल कार्डियोलॉजी में उत्कृष्टता केंद्र के प्रथम चरण को शुरू करने में मदद मिलेगी।
 बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, संस्थान के निदेशक प्रो0 आर0के0धीमान, रजिस्ट्रार कर्नल वरुण बाजपेयी, वित्त अधिकारी विश्वजीत राय एवं शासी निकाय के अन्य सदस्य तथा वित्त विभाग के प्रतिनिधि आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.