वाराणसी मण्डल में सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव को मिला डॉ0 राम मनोहर लोहिया का प्रथम पुरस्कार

Spread the love

चहनियां, चंदौली । [ श्रीप्रकाश यादव ] वाराणसी मण्डल के चन्दौली जनपद से सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव को डॉ0 राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तिकरण योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार के लिए  चयन किया गया है । पुरस्कार राशि की घोषणा होने के बाद ग्रामीणों ने प्रधान का माला पहनाकर सम्मान व स्वागत किया । 

  सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह द्वारा सबसे बड़ी बिबादित जमीन पर बाउंड्री ,महाराणा प्रताप सरोवर,पंचायत भवन,नाली ,सीसी मार्ग,पक्की नाली,गांव में प्रतिदिन साफ सफाई, प्राथमिक बिद्यालय का नया निर्माण,प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र का नया निर्माण आंगनवाड़ी  केंद्र का नया निर्माण आदि कार्य कराया गया है । उत्तर प्रदेश के 16 मंडलों से 75 जिलों में 58000 ग्राम पंचायत के आवेदन में सिर्फ 16 ग्राम पंचायतों का चयन डॉ0 राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तिकरण योजना अंतर्गत हुआ है जिसमें वाराणसी मण्डल के चन्दौली जनपद के चहनियां ब्लाक से सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव का चयन लोहिया पुरस्कार के लिए हुआ है । वाराणसी मण्डल में पहला ग्राम पंचायत को पुरस्कार के लिए घोषणा किया गया है । घोषणा होते ही ग्रामीणों ने  माला पहनाकर प्रधान को सम्मानित किया । इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि गांव में ईमानदारी पूर्वक कार्य कराने के लिए जिला पंचायत राज विभाग द्वारा चयनित हुआ है ।

     इस अवसर पर बीएनबी स्कूल के प्रबंधक दीपक सिंह, जसवंत सिंह,रामदरश मिश्रा,ओमप्रकाश मिश्रा,सियाराम सिंह, सुदर्शन सिंह, भगवंत सिंह, अनिल सिंह,बाबू सिंह, सुदामा पाण्डेय,सुराहु राम आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.