चंदौली। जिला मुख्यालय के सकलडीहा रोड स्थित अभिषेक नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट चंदौली के तत्वाधान में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव तिरंगा रैली के रुप में आयोजित किया गया।
इस दौरान पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग स्टाफ ने भारत का तिरंगा ध्वज लिए भारत माता की जयकारे के साथ नगर के लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया। रैली के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के जैकारे एवं राष्ट्रीय गीत का भी आयोजन किया गया साथ ही ‘हर घर तिरंगा’ का नारा दिया गया। इसके पूर्व संस्था के प्रबंधक डॉ संजय कुमार यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अभिषेक नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं जब डॉक्टर एवं नर्स की डिग्री प्राप्त कर सेवा के उद्देश्य से दुनियां के किसी भी देश में जाकर कार्य करें तो अपने राष्ट्र प्रेम के प्रति समर्पित रहें ताकि देश के प्रति सच्ची सेवा ही व्यक्ति को महान बनाता है इस दृष्टिगत अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करेंगें। प्रबंधक डॉ संजय कुमार यादव ने कहा कि देश के वीर सपूतों ने भारत माता के आन मान सम्मान के लिए खुद को समर्पित कर दिया इन वीर शहीदों के बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता उनके वलिदान से ही आज हमें यह परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि हम यह उत्सव मना रहे हैं! उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए हम सभी मेडिकल के लोगों को उन बलिदानियों के पथ पर चल कर समाज सेवा के साथ देश सेवा का कार्य करना होगा इन्हीं बातों के साथ प्रबंधक डाक्टर संजय कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अमृत महोत्सव रैली मे अभिषेक नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य प्रो0 डॉ गोपी डी0, उपप्रधानाचार्य अमित पचौरीजी, मैनेजर शिवजनम, नर्सिंग स्टाफ ताराचंद्र एवं अन्य लोग मौजूद रहे।