महाराष्ट्र में बीजेपी लोकसभा सांसद और अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उनके घर पर चोरी का मामला सामने आया है। उनके फ्लैट से 2 लाख रुपये नकद चोरी हो गए है। चोरी की शिकायत नवनीत राणा के पति रवि राणा ने की है। इस शिकायत में उनके नौकर अर्जुन मुखिया के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है। मूल रूप से अर्जुन मुखिया बिहार का निवासी है। मुंबई के खार स्थित घर से 2 लाख रुपये चुराने के बाद से ही आरोपी वहां से फरार है।
इस संबंध में नवनीत राणा के पति रवि राणा जो खुद अमरावती से निर्दलीय विधायक है। उनके निजी सहायक संदीप सासे ने पुलिस शिकायत की है। इस शिकायत के मुताबिक राणा घरेलू खर्चों के लिए पैसे देते हैं जो कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ उनके फ्लैट के बेडरूम में रखी एक अलमारी में रखा जाता है। इस अलमारी की चाबी एक हैंगर पर रखी जाती है। फरवरी में रवि राणा ने सासे को घर खर्च के लिए 2 लाख रुपये दिए थे। सासे ने इस राशि को बेडरूम की अलमारी में रख दिया था। हालांकि अब सासे वहां मौजूद नहीं है और ना ही पैसे दिखाई दे रहे हैं।