नौगढ।जनपद सोनभद्र की सरहद के समीप चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गेदुरहवा जंगल में लाल कलर की टा्ली बैग में प्लास्टिक मे लिपटा हुआ अर्धनग्न 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची चकरघट्टा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर के शिनाख्त कराने मे जूट गई।
पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर जांच पड़ताल मे तेजी लाने व शव की पहचान कराकर हत्या के कारणों का खुलासा करने को कहा। वहीं उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने नायब तहसीलदार रविरंजन को नामित कर पोष्टमार्टम ईत्यादि की कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा। शुक्रवार को सुबह गेदुरहवा जंगल में दुर्गंध आने से चरवाहों ने नजदीक जाकर लाल कलर की टा्ली बैग फेंका हुआ देखकर समीपवर्ती महदेवां गांव में जाकर लोगों को बताया। धीरे धीरे यह बात क्षेत्र में फैलकर थाना पुलिस तक पहुंच गई।
जनपद सोनभद्र की रायपुर थाना पुलिस व जनपद चन्दौली की चकरघट्टा थाना पुलिस के बीच काफी समय तक अपने थाना क्षेत्र की सीमा न होने की जिच होती रही। बाद में थाना चकरघट्टा की सीमा मे शव होने की पुष्टि होने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जूट गई। मृतका 30 वर्षीय महिला के दाएं हाथ पर बने टैटू मे महाकाल व बाएं हाथ पर सरिता लिखा हुआ पाया गया जनपद सोनभद्र के रावर्टसगंज खलियारी मुख्य मार्ग पर चौखड़ा गांव में बने रामगढ वन रेंज कार्यालय से करीब 250 मीटर दूर जनपद चन्दौली के चकरघट्टा थानान्तर्गत मझगाई वन रेंज के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त हो गई है। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती थानाध्यक्ष रायपुर सोनभद्र संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश कुमार सहित पुलिस के जवान व काफी संख्या मे ग्रामीण पहुंच गये।