सीनियर सिटीजन किसानों को नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ अंगूठा, अंगुली से फ़िंगर प्रिंट नहीं हो रहा

Spread the love

धीना। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए30मई2022तक सभी पात्र लाभार्थियों को सहज जन सेवा केंद्र से के वा ई सी कराना अनिवार्य कर दिया गया है जिसमें आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर के साथ ओ पी टी अंक मिल जाने के बाद अंगूठा या कोई अंगुली से फिंगर प्रिंट करना जरूरी है।आलम यह है कि जो काफी उम्र के लाभार्थी हैं जिनकी उम्र65साल के ऊपर हो गयी है फ़िंगर प्रिंट लेने में उनका अंगूठा, अंगुली से ओके हो ही नहीं रहा है जिसको लेकर वे किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं।बिकास खण्ड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रैथा निवासी प्रभाकर राय पुत्र स्व रमाशंकर राय जिनका आधार कार्ड नम्बर4271  6825  9646और मोबाइल नम्बर8291513590तथा गुप्तेश्वर उपाध्याय पुत्र स्व महन्थ उपाध्याय जिनका आधार कार्ड नम्बर3622  5019  9498 ,मोबाइल नम्बर9794286791है।हाथ की अंगुली अंगूठा से फ़िंगर प्रिंट ओके नही होने से काफी मायूस हैं।ऐसे काफी लोगों के समक्ष यहसमस्याखड़ी हो गयी है।इस समस्या से परेशान किसानों ने के वा ई सी की तिथि बढ़ाते हुवे सीनियर सिटीजन किसानों के लिए वैकल्पित ब्यवस्था  में आधार कार्ड से ही लिंक मानकरके वा ई सी सत्यापित मान लिये जाने की मांग की है।ताकि उन्हें मरणोपरांत तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके।Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published.