साइकिलिंग के साथ आईएसपी सीएसआर विभाग द्वारा दुर्लभपुर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु स्थल का चयन

Spread the love

आसनसोल। रविवार की सुबह  इस्को इस्पात संयंत्र (आईएसपी) के स्वास्थ्यप्रेमी अधिकारियों की टोली साइकिलिंग करते हुए बाँकुरा ज़िले के सालतोरा प्रखंड के दुर्लभपुर गाँव पहुँची। वहाँ पहुँचकर उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए स्थान का चयन किया और दामोदर नदी को नाव द्वारा पार कर निर्माण स्थल का अवलोकन किया। इस टोली में दीपक जैन, अनूप कुमार घोष, संजय कुमार पटेल, हिमांशु ठक्कर, दिनेश कुमार और अशोक कुमार सिंह शामिल थे।

दीपक जैन, सीजीएम (इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रुमेंटेशन एवं ऑटोमेशन) सह अध्यक्ष, सीएसआर उपसमिति (ग्रामीण विकास, पर्यावरण वहनीयता एवं आपदा राहत) ने कहा, “आईएसपी का सीएसआर विभाग ग्रामीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और दुर्लभपुर में बनने जा रहा सामुदायिक भवन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो वर्षों में टीम 40 से अधिक गाँवों का दौरा कर चुकी है, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझना और उन्हें सीएसआर के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ना है।

पूर्व सीजीएम (सिंटर प्लांट) अनूप कुमार घोष ने कहा, “दुर्लभपुर के शिबू मण्डल जैसे सैकड़ों युवा रोज़गार की तलाश में इस्को इस्पात संयंत्र और बर्नपुर क्षेत्र में आते हैं। ऐसे लोगों के सहयोग और विकास के लिए सीएसआर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।”

सीनियर मैनेजर (सीएसआर) दिनेश कुमार ने बताया कि साइकिलिंग द्वारा सीएसआर कार्य के अवलोकन के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा में भी हम अप्रत्यक्ष रूप से योगदान कर रहे हैं। इससे टीम फ़िज़िकली फिट रहती है और पूरी ऊर्जा के साथ कंपनी के कार्यों में सहयोग करती है। आईएसपी का यह सामुदायिक भवन निर्माण दुर्लभपुर जैसे ग्रामीण इलाकों के विकास में एक सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में बढ़ाया गया कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.